खंडवा में हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया को बनाया हथियार, 3 लोगों के खिलाफ केस 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
खंडवा में हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया को बनाया हथियार, 3 लोगों के खिलाफ केस 

शेख रेहान,KHADWA. मध्य प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल खंडवा जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां सोशल मीडिया पर एक युवक ने पालीवाल नाम लेकर धमकी दी है। हिंदुत्व आधारित छवि वाले महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल के समर्थकों ने इसकी शिकायत मोघट थाना पुलिस से की है। तीन लोगों ने ये वीडियो बनाया है। इनमें से एक हत्या की कोशिश करने का आरोपी भी है।



हिंसा भड़काने वाले 3 लोगों पर केस दर्ज



खंडवा की मोघट थाना पुलिस ने पड़ावा के संकेत जोशी की शिकायत पर इस्सू उर्फ इसरार और मोनू मिर्जा निवासी गुलशन नगर और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में शिकायतकर्ता संकेत ने बताया कि वो इंस्टाग्राम आईडी देख रहे थे। मोनू मिर्जा नाम की इंस्टाग्राम आईडी से हिंसा भड़काने वाला वीडियो शेयर किया गया था। 



ये खबर भी पढ़िए...



इटारसी में पान पराग के पाउच में निकला मेंढक, कंपनी के कर्मचारियों से शिकायत की



हिंसा के लिए हथियार उठाने का किया था आवाहन



वीडियो में मोनू मिर्जा, इस्सू और एक व्यक्ति ने अशोक पालीवाल के नाम से चेतावनी देते हुए मुस्लिम समाज को हिंसा के लिए हथियार उठाने का आवाहन किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Violence in Madhya Pradesh Anti social Elements in Khargone Unrest in Khandwa मध्यप्रदेश में हिंसा खरगोन में सोशल मीडिया पर हिंसा खंडवा में अशांति फैलाने की कोशिश